छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से रेलगाड़ी से निजी डब्बा बुक कर 238 टन आलू आबदा स्टेशन (पश्चिम बंगाल) तक भेजा गया है जो कल शाम तक पहुंच जाएगा. जिसमें रेलवे द्वारा 8 लाख 27 हजार 242 अर्निंग रेलवे को हुई, जिसमें रेलवे द्वारा 100% किराया लिया गया है, हालांकि किसान स्पेशल ट्रेन में 50% किराया लिया जाता था.
पहले चलाई जा चुकी है किसान स्पेशल ट्रेन
किसान स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को पहली बार चलाई गई थी, जिसमें किसानों ने अपना कुछ सामान भेज आया था, पर 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई थी, फिर दिसंबर में किसान स्पेशल ट्रेन भेजी जा रही है, हालांकि किसानों और व्यापारियों का कहना था कि ट्रेन का समय परिवर्तित किया जाए, जिससे उनका समान फल और सब्जियां नागपुर जाते तक सुबह-सुबह मंडी में पहुंच जाएं, हालांकि अभी ट्रेन का समय परिवर्तन नहीं किया गया है.