छिंदवाड़ा। सेल्फी लेना दो लड़कियों के लिए आफत बन गया. परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों लड़कियां पेंच नदी के बीच में पत्थर पर जाकर बैठ गईं. इसी बीच अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों नदी में फंस गईं. उनके साथ गई सहेलियों ने जब ये देखा तो उनके हाथ-पैर फूल गए और पुलिस और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों बहनों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला.
महंगी पड़ी सेल्फी, नदी के बीच में फंसी दो बहनें, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान - chhindwara news
परफेक्ट सेल्फी लेने की चाहत में दो लड़कियां पेंच नदी के बहाव वाले क्षेत्र में बीचो-बीच फंस गईं. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जुन्नारदेव के खेड़ी गांव में 6 लड़कियां घूमने गई थी, इसी दौरान दो सगी बहने पेंच नदी के बीच में जाकर सेल्फी ले रही थी. चौरागढ़ की पहाड़ी से निकलने वाली पेंच नदी में बारिश के चलते अचानक बाढ़ आ गई. जिससे दोनों बहनें बीचो बीच नदी में फंस गईं. करीब एक घंटे तक दोनों बहनें नदी के बीचो बीच फंसी रही, पुलिस प्रशासन ने गांव वालों की मदद से दोनों बहनों किसी तरह बाहर निकालकर जान बचाई.
सेल्फी के चक्कर में जान को दांव पर लगाने की ये पहली घटना नहीं है, कोविड- 19 के संक्रमण को देखते हुए सामूहिक पिकनिक पर पाबंदी के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.