मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, एक गिरफ्तार - परासिया

छिंदवाड़ा में एक पुलिसकर्मी ने परासिया थाने में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल ड्यूटी से लौटते समय कुछ लोंगो ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी थी. जिससे पुलिसकर्मी को चोटें आई है.

Policeman returning from duty was assaulted
ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

By

Published : Feb 12, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 4:01 AM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के परासिया थाने में एक पुलिसकर्मी ने कुछ बदमाश युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिसकर्मी का कहना है कि खिरसाडोह गांव में ड्यूटी से लौटते समय कुछ लोंगो ने उसके साथ मारपीट की. जिससे उसे चोटें आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार लोगों की तलाश कर रही है.

ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

छिंदवाड़ा के अंबाडा चौकी में तैनात आरक्षक ड्यूटी से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान परासिया थाने के खिरसाडोह गांव में कुछ युवक सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहे थे, इस पर पुलिसकर्मी ने युवकों को समझाइश दी, कि वे सड़क पर ऐसे स्टंट ना करें, इससे दुर्घटना हो सकती है. पुलिस के समझाने के बाद युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से जान बचाकर परासिया थाने पहुंचा, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई.

Last Updated : Feb 12, 2020, 4:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details