छिंदवाड़ा पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले करीब 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी देशभर में चोरी की करीब 100 घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. पिछले 2 महीनों में ही बदमाशों ने 28 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पुलिस जांच के बाद आरोपियों तक पहुंच सकी है.
100 वारदातों को अंजाम दे चुका चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, नगद के साथ लाखों की कार जब्त - नगदी जब्त
देशभर में चोरी की करीब 100 घटनाओं को अंजाम दे चुके चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से नगदी सहित फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन भी जब्त किए गये हैं.
छिंदवाड़ा एसपी मनोज राय ने खुलासा करते हुये बताया कि चोरी की ज्यादतर घटनाओं में दो नकाबपोश बदमाश एक ही हुलिए में दिखे थे. इसके बाद पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर एक जगह दबिश दी, जां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर उनके साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छिंदवाड़ा पुलिस आरोपियों के साथियों की तलाश में दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क में है.
ये चीजें हुई बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने नई स्विफ्ट कार, नई बाइक, मोबाइल फोन, चांदी की मूर्तियां, लैपटॉप के अलावा नगद भी बरामद किए हैं. आरोपी हैदराबाद, नागपुर, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, होशंगाबाद जैसे शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.