मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की पार्किंग में मरीज के परिजनों से मारपीट

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की पार्किंग में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष के मुताबिक ठेकेदार के कर्मचारी ने उनके साथ मामुली विवाद में मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

employee beaten up family of patient
मरीज के परिजनों के साथ मारपीट

By

Published : Dec 1, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 1:12 PM IST

छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा जिला अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है, जहां पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट कर दी. इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

मरीज के परिजनों के साथ मारपीट

बदसलूकी करते हैं कर्मचारी
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों का आरोप है कि, यहां के कर्मचारी बदसलूकी कर मारपीट करते हैं. उनके साथ भी पार्किंग ठेकेदार कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी की गई है. साथ ही मारपीट की गई, जिसकी वजह से हाथ और पैर में चोटें आई हैं.

पीड़ित ने दर्ज करवाया मामला

आरोपी के खिलाफ मरीज के परिजनों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित का कहना है कि, पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ी की गई थी, उसके बाद कर्मचारी द्वारा उन्हें रोका गया. गाली-गलौज कर मारपीट की गई.

Last Updated : Dec 1, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details