छिंदवाड़ा/मंदसौर। शहीद दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह याद करते हुए लोगों ने रैली निकाली गई. शहर के बीचों-बीच स्थित शहीद स्मारक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा प लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. रैली में लोगों ने भारत माता के साथ भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह के जिंदाबाद के नारे लगाए गए.
शहीद दिवस पर युवाओं ने निकाली मशाल रैली, दी श्रद्धांजलि - freedom
देश की आजादी के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले आजाद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी देने वाले बलिदान दिवस की याद ताजा करने लिए शहीद भगत सिंह याद करते हुए लोगों ने रैली निकाली.
शहर के मुख्य मार्ग से युवाओं ने मशाल रैली निकाली. रैली कलेक्ट्रेट के सामने के ग्राउंड से निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची. युवाओं ने कार्यक्रम के दौरान पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भी याद किया और उन्हे भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
मंदसौर में जय भारत मंच ने भारत माता चौराहा पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी. लोगों ने भारत माता की प्रतिमा के सामने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रभक्ति के लिए जन जागरण करने की भी शपथ ली.