छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में बीते 22 सितंबर को नगर पालिका ने आवारा पशुओं को पकड़कर मुहिम के तहत बंद कर दिया था. मवेशियों को छुड़ाने के लिए एक हजार का जुर्माना तय किया था, लेकिन कोई भी मवेशी मालिक इन्हें घर ले जाने को तैयार नहीं है. जिसके चलते नगर पालिका ने अब इन मवेशियों की निलामी की योजना बनाई है.
जब्त मवेशियों को घर ले जाने को तैयार नहीं मालिक, नगर पालिका करेगी नीलामी - chhindwara news
पांढुर्णा नगर पालिका ने बीते दिनों शहर के आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद कर दिया था, लेकिन अब कोई भी मवेशी मालिक इन्हें घर ले जाने को तैयार नहीं है. जिसके चलते नगर पालिका ने इन मवेशियों को नीलाम करने की योजना बनाई है.
कांजी हाउस में बंद मवेशियों की ठीक से देखभाल भी नहीं हो पा रही है. समय पर चारा और इलाज नहीं मिलने को चलते अभी तक 2 गायों की मौत भी हो चुकी है. जगह की कमी के चलते मवेशियों का ठीक से रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है.
कांजी हाउस में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मवेशियों को समय पर दाना पानी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते मवेशी बिमारियों के चपेट में आ रहे हैं.