छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है और बीजेपी मौन है, उन्होंने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है 'इकॉनमी गोन, बीजेपी मौन.'
नकुलनाथ ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- इकॉनमी गोन, बीजेपी मौन - इकोनॉमी गोन
छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने अपने बयान में मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि देश अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है और बीजेपी इस पर कुछ भी नहीं कह रही है.
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार छिंदवाड़ा में उद्योग खोलने की बात कर रही हैं लेकिन पूरे देश में मोदी सरकार के कार्यकाल में उद्योग मंदी के चलते बंद हो रहे हैं. स्टॉक मार्केट पूरी तरह गिरा हुआ है और डॉलर की कीमत लगातार बढ़ रही है, देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है लेकिन बीजेपी कुछ नहीं बोल रही है.
नर्मदा का पानी छिंदवाड़ा लाने की योजना
सांसद ने बताया कि छिंदवाड़ा के पड़ोसी जिले नरसिंहपुर से होकर मां नर्मदा गुजरती है, जिसके चलते नर्मदा का पानी छिंदवाड़ा लाने की उनकी योजना है, उन्होंने इस प्लान के बारे में मध्यप्रदेश सरकार से बात की है और वे सर्वे करके इसके बारे में बताएं.