छिंदवाड़ा और विदिशा में पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं में उत्साह,वोट देने व्हीलचेयर से पहुंची महिला - पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं में उत्साह
छिंदवाड़ा और विदिशा में भी मतदान के रंग नजर आए.पहली बार वोटिंग करने पहुंचे लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा तो बुजुर्ग भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे. वोट देने के लिए व्हीलचेयर से महिला पहुंची और सभी से मतदान की अपील की. युवाओं ने कहा कि बेरोजगारी और शिक्षा मुख्य मुद्दे है इसी को लेकर वोट किया गया है.
छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर इस बार लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं का कहना है कि बेरोजगारी और शिक्षा ही मुख्य मुद्दे हैं और इसे देखते हुए उन्होंने मतदान किया. वहीं बुजुर्गों ने कहा कि जो विकास करेगा वोट उसी को मिलेगा.
छिंदवाड़ा में मतदान के लिए लगी लंबी लाइन
पहली बार दिया वोट: पहली बार मतदान करने वाले युवा अब उत्साहित हैं. युवाओं का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को वोट दे रहे हैं जो शिक्षा के क्षेत्र और चिकित्सा क्षेत्र में विकास करे और प्रदेश और देश को आगे बढ़ाए.
विकास के नाम पर होगा वोट:90 साल के बुजुर्ग मतदाता ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. वोट देने के लिए व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंची. जहां अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का उपयोग सही लोगों के लिए करना चाहिए. एक सशक्त सरकार बननी चाहिए जो प्रदेश और देश का विकास कर सके. उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के साथ देश का विकास करने वाले के लिए वोट देने की अपील की.
छिंदवाड़ा: पहली बार मतदान,चेहरे पर दिखी मुस्कान
छिंदवाड़ा में व्हीलचेयर से मतदान करने पहुंची
विदिशा में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह:विदिशा में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइन देखी गई. पहली बार मतदान करने वाले युवक युवतियां काफी उत्साहित हो रहे हैं और कई मुद्दों को लेकर और अच्छी सरकार बनाने के लिए अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं किन्नरों, बुजुर्ग सभी ने मतदान किया. इधर कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप लगाए.