मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP Jan Ashirwad Yatra: भाजपा का बड़ा दावा, 150 सीटों के साथ सत्ता में फिर होगी वापसी, 14 सितंबर को छिंदवाड़ा में जन आशीर्वाद यात्रा - एमपी चुनाव 2023

BJP Jan Ashirwad Yatra Chhindwara: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आरोपों के रथ में सवार हैं. उन्हें सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाना आता है, लेकिन किसी भी आरोप का उनके पास सबूत नहीं है. केसवानी ने दावा किया कि इस बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 150 सीटों के साथ सत्ता में आयेगी.

BJP Spokesperson Durgesh Keshwani
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 5:16 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते होता है कि कमलनाथ को चुनाव जीतने के लिए राम और हनुमान जी याद आते हैं और चुनाव के बाद फिर उन्हें सलमान याद आते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार मध्य प्रदेश में बनाने जा रही है. केसवानी ने दावा किया कि इस बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 150 सीटों के साथ आएगी. जनता के दु:ख दर्द में शामिल होने वाली भाजपा को जनता बहुमत के साथ सरकार में लाएगी.

आरोपों के दम पर चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं कमलनाथ:दुर्गेश केसवानी ने कहा कि "पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आरोपों के रथ में सवार हैं. उन्हें सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाना आता है और वे आरोप लगा जरूर रहे हैं, लेकिन किसी भी आरोप का उनके पास सबूत नहीं है. जनता जानती है कि 2003 से मध्य प्रदेश का विकास और तस्वीर अगर किसी ने बदली है तो वह भाजपा की सरकार है. एक बार फिर जन आशीर्वाद यात्रा से पता चल रहा है कि हमें जनता का कितना आशीर्वाद मिल रहा है." प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा छिंदवाड़ा पहुंचने वाली है, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व भी शामिल होगा. "

ये भी पढ़ें:

14 सितंबर को छिंदवाड़ा में प्रवेश करेगी जन आशीर्वाद यात्रा:बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा छिंदवाड़ा में 14 सितंबर को सिवनी जिला से होते हुए चौरई विधानसभा के लिए प्रवेश करेगी जो 14, 15 और 16 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर सरकार की योजनाएं बातकर फिर से एक बार भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगेगी.

बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड किया पेश:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने पत्रकारों को भाजपा का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जिसमें अब तक सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश में किए गए विकास कामों का लेखा-जोखा है. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि "भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जीत पर उत्साहित नहीं होती और हार से विचलित नहीं होती. हमने क्या किया है यह रिपोर्ट कार्ड पहले जनता के सामने रख रहे हैं और फिर उनसे आशीर्वाद लेने उनके पास जा रहे हैं, ताकि वे हमसे सवाल-जवाब कर सकें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details