मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाह के दौरे की तैयारियां देखने छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज, बोले- इसी धरती से खत्म करेंगे कमलनाथ का राजनीतिक अस्तित्व

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं. शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम शिवराज खुद छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को घर-घर जाकर पीले चावल दिए जाएं और कार्यक्रम में निमंत्रित किया जाए.

amit shah visit chhindwara on 25 march
एक बार फिर MP दौरे पर अमित शाह

By

Published : Mar 18, 2023, 9:43 PM IST

एक बार फिर MP दौरे पर अमित शाह

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की सियासी पार्टियां विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे पुलिस परेड ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, "छिंदवाड़ा की इसी धरती से ही कमलनाथ का राजनीतिक अस्तित्व खत्म करेंगे."

कमलनाथ को चटाई है धूल: बीजेपी छिंदवाड़ा में कमलनाथ के किले को तोड़ने का लगातार प्रसास कर रही है. इस लक्ष्य को साधने बीजेपी नेता आदिवासियों को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी प्रयास में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "यह तकिया कलाम बहुत चल रहा है कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है. मैं कार्यकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि छिंदवाड़ा हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. जब कार्यकर्ताओं ने ठाना तो कमलनाथ को हमने यहीं धूल चटाई थी."

मध्यप्रदेश के चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

आदिवासी वोटरों पर बीजेपी की खास नजर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, '25 मार्च को शाह के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर कार्यकर्ता पहुंचे. प्रदेश का ऐसा कोई भी घर नहीं है, जिसने सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं लिया हो. हर कोई अपने नेता का स्वागत करना चाहेगा इसलिए लोग अपने साधनों से कार्यक्रम में आएं.' शाह की सभा में आदिवासी वोटरों पर फोकस रहेगा, जिसके लिए ग्रामीण मंडल को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि गांवों से लोगों को लाने के लिए बसें तो रहेंगी, लेकिन हर कार्यकर्ता को अपनी बाइक और कार से आना होगा. सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'घर-घर जाएं और पीले चावल देकर लोगों को निमंत्रण करें. उन्हें बताएं कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार जनहितैषी काम कर रही है. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता छिंदवाड़ा आ रहे हैं. हमें उनका भव्य स्वागत करना है.'

शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार: शिवराज के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "शिवराज जी, सुना है कि आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं. अंत तो एक दिन सबका होना है. कोई अमर होकर नहीं आया है. लेकिन मेरी इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं. मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता. महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं. छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है. विनाश काले, विपरीत बुद्धि. ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details