मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां ने पहले बेटे को उतारा मौत के घाट... फिर खुद लगा ली फांसी, पुलिस मामले की जांच में जुटी - फांसी

छिंदवाड़ा के सौसर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपने तीन साल के बेटे का गला घोट कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली.

Mother first killed her son and then hanged himself in chhindwara
मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट फिर खुद लगा ली फांसी

By

Published : Feb 29, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:56 PM IST

छिंदवाड़ा। सौसर नगर के वार्ड नंबर-2 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपने तीन साल के बेटे का गला घोटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट फिर खुद लगा ली फांसी

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात गोहठान निवासी 32 वर्षीय महिला और उसके बेटे का शव घर के अंदर बेड पर पड़ा मिला. जिसके गले में सफेद रंग का गमछा था, उसी से उसका गला घोटकर हत्या का संदेह जताया जा रहा है, जबकि मां का शव इसी कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला, मृतक हेमा अपने बच्चों के साथ एक माह पूर्व यहां रहने आई थी, जबकि उनके ससुरालवाले दूसरे कमरे में रहते थे.

बताया जाता है कि उसका पति डिंडोरी में किसी फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है, और हाल ही में दोनों को सौसर छोड़कर गया था, इसी बीच मां हेमा ने बेटे की हत्या कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details