मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: लोक अदालत में सुलझाए गए 1000 से ज्यादा मामले

छिंदवाड़ा में लगाई गई लोक अदालत में लोगों के विभिन्न विभिन्न मामले सुलझाए गए. नेशनल लोक अदालत में 1 हजार 8 ज्यादा प्रकरण का किया गया.

More than 1 thousand cases settled in Lok Adalat for various cases
लोक अदालत में सुलझाए गए कई मामले

By

Published : Feb 8, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 11:46 PM IST

छिंदवाड़ा। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई को लेकर गई आयोजित की गई. अदालत में लोगों के मामले सुलझाए गए. नेशनल लोक अदालत में एक हजार से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया गया. लोक अदालत के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीएस भदोरिया ने कुल 37 खंडपीठ का गठन गया जिसमें 29 न्यायिक खंडपीठ और 8 पुलिस परामर्श केंद्र खंडपीठ है.

लोक अदालत में सुलझाए गए कई मामले

लोक अदालत के दौरान अपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउंस प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा ,वैवाहिक विवाद ,श्रम विभाग प्रकरण और अन्य सिविल मामले विद्युत वितरण तथा अन्य कुल 2070 प्रकरण थे. जिसमें से 298 प्रकरणों का निराकरण किया गया. इस दौरान 2 करोड़ 46 लाख 37 हजार 417 रुपए के समझौते राशि से 723 व्यक्ति लाभान्वित हुए.
इसमें अपराधिक शमनीय प्रकरण के 334 प्रकरणों में से 26 का निराकरण किया गया जिसमें 1 लाख 65 हजार का अवार्ड पारित किया गया. इसमें जिसमें 52 व्यक्ति लाभान्वित हुए.

चेक बाउंस के प्रकरण 487 प्रकरण में से 75 प्रकरणों का निराकरण किया गया. इसमें से एक करोड़ दो लाख 89 हजार 507 रुपए का अवॉर्ड पारित किया गया. जिसमें से 150 व्यक्ति लाभान्वित हुए ,वहीं मोटर दुर्घटना के एक 305 प्रकरण में से 57 प्रकरण का निराकरण किया गया. जिसमें से एक करोड़ सात लाख ₹80 हजार का अवार्ड पारित किया जिसमें 224 व्यक्ति लाभान्वित हुए

वैवाहिक विवाद के 419 प्रकरण में से तीन प्रकरणों का निराकरण किया गया 19 व्यक्ति लाभान्वित हुए श्रम विभाग की 11 प्रकरण आए.

Last Updated : Feb 8, 2020, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details