छिंदवाड़ा। जिले में अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर एक हजार घनमीटर रेत और एक पोकलेन मशीन जब्त की है. सौसर तहसील के ग्राम अकौना में निजी जमीन पर अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खनिज अधिकारी राजस्व की टीम और पुलिस टीम ने मिलकर कार्रवाई की. जहां से एक पोकलेन मशीन जब्त की. जानकारी के मुताबिक, सीमांकन खदान मालिक द्वारा निजी भूमि में अवैध उत्खनन किया गया था. जो गड्ढा निर्मित हुआ था वह स्वीकृत क्षेत्र के बाहर था, जिसके बाद खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
अवैध उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग की अलग-अलग जगह कार्रवाई, पोकलेन मशीन जब्त
अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर एक हजार घनमीटर रेत और एक पोकलैंड मशीन जब्त की.
अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई
मनीष पालेवार खनिज अधिकारी ने बताया कि तहसील चांद क्षेत्र के सिरसा, बदगांव, भांड पिपरिया में लगातार अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान से एक हजार घनमीटर रेत जब्त की. हालांकि मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से फरार हो गए.