मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के लिए चला निगम का बुल्डोजर, दुकानदारों को विस्थापित करने की हो रही तैयारी

छिंदवाड़ा में यातायात पुलिस और नगर निगम की शहर को बेहतर बनाने की मुहिम के चलते अतिक्रमण वाले मार्गों को चिह्नित किया गया और वहां पर लगने वाली दुकानों को हटाया गया है.

शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के लिए चला निगम ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Aug 19, 2019, 6:21 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर की सुंदरता और सुगम यातायात के लिए नगर निगम पिछले एक महीने से यातायात पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण वाले मार्गों को चिह्नित कर रहा था. जिसके चलते हनुमान मंदिर के सामने और पोस्ट ऑफिस के सामने वाली सड़क पर लगायी जा रही दुकानों को हटाया गया है. नगर निगम, यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है.

शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के लिए चला निगम ने हटाया अतिक्रमण
इस कार्रवाई की योजना काफी समय पहले से चल रही थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई. दुकानदारों का आरोप है कि आखा तीज से दिवाली तक व्यापार चलता है, इस समय में हम जो कमाते हैं, उसी से पूरे साल अपना भरण-पोषण करते हैं. फिर भी इसी समय हमें हटाया जा रहा है.


यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि दुकानदारों अपनी दुकान के बाहर सड़क तक अतिक्रमण कर लेते हैं. जिसकी वजह से गाड़ियों के आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं और भी जिन स्थानों को चिह्नित किया गया है, उन स्थानों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा और ये कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी. दोबारा अतिक्रमण न हो, इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा.


इस पर सहायक आयुक्त बाथम ने बताया कि पहले ही दुकानदारों को अपनी दुकान हटाने के लिए कह दिया गया था, अब इन्हें यहां से हटाकर दूसरी जगह पर विस्थापित किया जाएगा. इस कार्रवाई से सड़क पर होने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी और शहर सुंदर और स्वच्छ बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details