छिंदवाड़ा। सिमरिया में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 101 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई थी, जो सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धनतेरस के मौके पर लेजर शो का आयोजन करवाया, जिसमें वह खुद भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हनुमान प्रतिमा पर इस तरह के लेजर शो का प्रदर्शन देश में पहली बार हुआ है, जिसकी शुरुआत छिंदवाड़ा से की गई है. वहीं उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के कई और ऐसे धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, जहां पर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जाएगी.
101 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा पर हुआ लेजर शो, लाइट एंड साउंड शो देख लोग हुए मंत्रमुग्ध
छिंदवाड़ा के सिमरिया में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा पर धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लेजर शो का आयोजन करवाया, जिसमें वह खुद भी मौजूद रहे.
101 फीट ऊंची हनुमान की प्रतिमा पर हुआ लेजर शो
गौरतलब है कि कुछ साल पहले चुनाव प्रचार से लौटते वक्त कमलनाथ की सिमरिया गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया था. उसके बाद ही कमलनाथ ने इस जगह पर हनुमान जी की स्थापना करने की मन्नत मांगी थी, जिसे उन्होंने पूरा किया.
Last Updated : Oct 26, 2019, 11:02 AM IST