छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया भारती में तलाब में बोरी के अंदर एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें बुजुर्ग की बेटी ने ही अपने बेटे के साथ मिलकर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को तालाब में फेंक दिया था. जिसके बाद महिला आरोपी फूलवती बाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है.
तालाब किनारे मिला बुजुर्ग महिला का शव
बता दें कुछ दिन पहले तालाब के किनारे एक बोरी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. जिसकी सूचना पर पुलिस स्टाफ ने जांच की, तो पता चला कि बोरी में एक वृद्ध महिला की लाश है. जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल और एफएसएल टीम को दी गई. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का ग्रामवासियों से पहचान कराई गई. जिसमें पता चला कि मृतिका झीनी बाई है, जो फूलवती की मां थी.