छिंदवाड़ा। जिले की विनीता नेटी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं. विनीता पर कई परेशानियों का पहाड़ टूटा, लेकिन उसने सब से लड़ते हुए अपने पिता का सपना साकार किया.दरअसल विनीता नेटी को खिलाड़ी बनाने का सपना उनके पिता ने देखा था. विनीता के पिता का ही सपना था कि उनकी बेटी शहर का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करे. विनीता के पिता पेशे से वन विभाग के ड्राइवर थे.
विनीता को मिला फेयर प्लेयर का अवॉर्ड
ऐसा दौर भी विनीता के जीवन में आया जिसने उसे तोड़ने की कोशिश की. वो दौर था जब विनीता के पिता उसका साथ छोड़कर इस दुनिया से चले गए थे. जिसके बाद विनीता को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा. विनीता ने अपने पिता के सपने को अधूरा नहीं छोड़ा और वो उसे पूरा करने के लिए जी जान से जुट गई. आज वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. विनीता ने डिस्ट्रिक लेवल से लेकर स्टेट और स्टेट के बाद नेशनल लेवल तक खेला है. नागपुर एकेडमी ज्वाइन करने के बाद वहां से विनीता का इंटरनेशनल टीम में चयन हुआ. विनीता ने साउथ अमेरिका के चिली में फुटबॉल मैच खेला. इस मैच में विनीता को फेयर प्लेयर का अवार्ड भी मिला.