छिंदवाड़ा।जिले में कोरोना के कुल कितने मरीज हैं, इस बात से प्रशासन से लेकर आमजन तक सभी अंजान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में जिला अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसके मुताबिक जिले में कुल 393 कोरोना मरीज हैं, जबकि 27 संदिग्ध मरीज हैं. लेकिन अस्पतालों की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो इस वक्त 507 बिस्तरों की संख्या वाला जिला अस्पताल पूरी तरह फुल है, वहीं 6 प्राइवेट अस्पताल भी मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं. ऐसे में हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े और अस्पतालों में मरीजों की स्थिति मेल नहीं खा रही.
अस्पतालों की हकीकत कुछ और ही
जिला अस्पताल में 507 बेड की क्षमता वाली कोविड यूनिट में 420 मरीज भर्ती हैं, इनमें संक्रमित और संदिग्ध दोनों शामिल हैं. इनमें से ऑक्सीजन वाले 370 बेड भरे हुए हैं, वहीं ICU के लिए तो वेटिंग तक की स्थिति है. दूसरी तरफ शहर के 6 निजी अस्पताल भी पूरी तरह फुल हैं. कई मरीजों होम आइसोलेट भी हैं. इधर, जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब भी जिला अस्पताल में 87 बेड खाली हैं. लेकिन हकीकत में जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में जगह ही नहीं है. आंकड़ों के मेल नहीं खाने पर फिर से जिला प्रशासन सवालों के घेरे में हैं.
मौत के आंकड़ों में बाजीगरी