मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षकों की चेतावनी, नियमित नहीं किया तो करेंगे बड़ा आंदोलन

छिंदवाड़ा में अतिथि शिक्षकों ने कमलनाथ सरकार पर नियमितिकरण को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. अतिथि शिक्षकों ने तिरंगा रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा.

अतिथि शिक्षकों की कमलनाथ सरकार को चेतावनी

By

Published : Aug 28, 2019, 11:51 PM IST

छिन्दवाड़ा। शहर में अतिथि शिक्षकों ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए तिरंगा रैली निकाली और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा. अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 4 सितंबर तक उनके लिए कोई नीति नहीं बनाई गई तो वे भोपाल में बड़ा आंदोलन करेंगे.

अतिथि शिक्षकों की कमलनाथ सरकार को चेतावनी


अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले गंगाजल उठाकर कहा था कि सरकार बनने के तीन महीने के अंदर ही अतिथि शिक्षकों को नियमित कर दिया जाएगा, लेकिन 7 महीने बीत चुके हैं और अभी तक सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए कोई नीति नहीं बनाई है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में भी वादा किया था कि अतिथि शिक्षकों को नियमित करेंगे. लिहाजा, अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार 4 सितंबर तक उनके लिए कोई नीति नहीं बनाती है तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर भोपाल में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details