छिन्दवाड़ा। जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जरूरतमंदों के लिए 240 रेमडेसिविर इंजेक्शन जिला प्रशासन को भेजी हैं. हालांकि सीएम शिवराज ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की फिर से खरीदी की बात कही है.
नहीं मिल रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन
प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. जिसके बाद कोरोना में कारगर इंजेक्शन रेमडेसिविर की डिमांड बढ़ गई है. इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी के कारण इंजेक्शन की कालाबाजारी भी खूब हो रही है. ब्लैक में भी लोगों को इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मरीजों के लिए के लिए 240 इंजेक्शन भेजे हैं.
कटनी: विधायक संदीप जयसवाल की 85 वर्षीय मां ने लगवाया कोरोना का टीका