छिंदवाड़ा। शहर के बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ.पंकज भूतडा के खिलाफ कोविड-19 संक्रमण काल में इलाज में लापरवाही और अधिक रुपए वसूलने का आरोप लगा है. एक मरीज के परिजन ने मामले की शिकायत एसपी से की थी, इसके बाद डॉक्टर पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामला दर्ज होने के बाद डॉ. पंकज भूतडा फरार हो गया है.
मरीज के परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप
कोविड-19 संक्रमण के दौरान कई अस्पतालों में लापरवाही के मामले की बात सामने आई थी. बुधवारी बाजार में रहने वाले सतीश जैन के परिवार ने भी बालाजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. मृतक सतीश जैन के परिजनों ने बताया कि "कोविड-19 संक्रमण होने के कारण सतीश को 13 अप्रैल को बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां परिजनों को लगातार आश्वासन दिया गया था कि मरीज की हालत ठीक है वहां जल्द ही ठीक हो जाएंगे. इस दौरान लगभग 5 लाख रुपए का बिल हॉस्पिटल द्वारा वसूला गया." 13 दिन इलाज चलने के बाद अचानक 26 अप्रैल को सतीश जैन की मौत हो गई थी. वहीं परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही करने, गलत इलाज करने और बिल में फेरबदल करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.