मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया की कमी से बर्बाद हो रही फसलें, आक्रोशित किसानों ने दफ्तर में किया हंगामा

जिले में यूरिया की कमी से जूझ रहे किसानों ने कृषि दफ्तर में हंगामा किया. इनका कहना है कि यूरिया नहीं मिलने के चलते फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई हैं.

आक्रोशित किसान

By

Published : Sep 4, 2019, 2:58 PM IST

छिंदवाड़ा। खरीफ के सीजन में भी किसान यूरिया की किल्लत से जूझ रहा है, जबकि प्रदेश सरकार के आश्वासन से भी किसानों का पेट नहीं भर रहा है, इसलिए किसानों ने कार्यालय के अंदर हंगामा किया.
किसानों का कहना है कि मक्के की फसल अंतिम चरण में है, जिसके लिए यूरिया की जरूरत है, लेकिन जिले की सभी सहकारी समितियों और निजी दुकानों में यूरिया उपलब्ध ही नहीं है, जिसकी वजह से फसल बर्बाद होने की कगार पर है. वहीं उर्वरक ऑफिस से भी उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, जिसके बाद उन्होंने कृषि दफ्तर में हंगामा किया.

किसानों ने दफ्तर में किया हंगामा
वहीं, अधिकारी रामहरि लोखंडे का कहना है कि यूरिया की एक खेप का रैक आया है, जिसके बाद अलग-अलग ब्लॉकों में जरूरत के हिसाब से खाद वितरित की गई है. जैसे ही कृषि विभाग से किसानों की सूची उन तक पहुंचेगी यूरिया भी वितरित कर दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details