मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थर्ड जेंडर को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद, बांटे गए आईडी कार्ड - Bank Loan

समाज की मुख्यधारा से थर्ड जेंडर को जोड़ने के लिए उन्हें आईडेंटिटी कार्ड मुहैया कराया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत कार्यालय में आठ किन्नरों को आईडी कार्ड दिए गए.

थर्ड जेंडर को बांटे गए आईडी कार्ड
थर्ड जेंडर को बांटे गए आईडी कार्ड

By

Published : Mar 16, 2021, 8:58 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जिला पंचायत कार्यालय में सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश की उपस्थिति में थर्ड जेंडर के लोगों को परिचय पत्र के रूप में आईडी कार्ड दिए गए. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि थर्ड जेंडर के लिए पहली बार ऐसी कोई योजना आई है, जिसके तहत उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं.

नियमों का पालन कराने वाले ही नहीं कर रहे पालन

थर्ड जेंडर को बांटे गए आईडी कार्ड

अधिकारी ने बताया कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और प्रयास किए जाएंगे, जिससे वह स्वरोजगार कर पाएंगे और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. आगे भी जिले के कुछ और बचे हुए किन्नरों के कार्ड बनाए जाएंगे. जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि बैंकों से भी संपर्क किया जाएगा, ताकि इन लोगों को व्यवसाय व स्वरोजगार के लिए लोन की कुछ व्यवस्था उपलब्ध हो पाए.

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के साथ कमिश्नर हिमांशु सिंह और सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details