छिंदवाड़ा।ईटीवी भारत ने कोविड-19 संक्रमण को लेकर शासकीय स्कूलों में हो रहे उल्लंघन की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें स्कूल में ना तो सोशल डिस्टेंस था ना ही बच्चे ने भी मास्क के नहीं लगाया था. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कन्हारगांव स्कूल प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस किया जारी है. कल ही ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी.
यह था मामला
छिंदवाड़ा जिले के कन्हारगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की क्लास लगाई जा रही है लगभग 510 बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में शासन द्वारा दी गई. कई लाइनों का पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. वही स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई को लेकर गाइडलाइन के अनुसार खोल दिए गए हैं. नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गई है. वह भी कोविड-19 संक्रमण की गाइडलाइन और के अनुसार लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. शासकीय स्कूलों में आलम यह है कि एक बेंच पर तीन-तीन बच्चे पास पास बैठे हुए थे. लगभग अधिकांश बच्चों ने मास्क नहीं लगाया था लापरवाही का यह आलम था कि बच्चों का तो छोड़िए कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक भी बिना मास्क के नजर आए.
प्राचार्य को जारी किया कारण बताओ नोटिस जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस
जिला शिक्षा अधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद प्राचार्य के खिलाफ कारण बताओ नोटिस किया जारी है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और बच्चों पास मास्क ना होने पर स्कूल फंड से उन्हें खरीद कर मास्क दिए जाएं.