छिंदवाड़ा।महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में गांधी प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण किया गया. महिला सेवा दल द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत रखा गया. फुवारा चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प और मोहल्ला चौराहा पर महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए गए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पूर्व CM के गृह जिले में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चढ़ाए गए फूल - फुवारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा
फुवारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प और मोहल्ला चौराहा पर महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
महिला सेवा दल द्वारा मौन व्रत रखा गया. जहां मौन व्रत में महिलाओं ने एक घंटे तक व्रत किया. महिला सेवा दल ने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल और गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं.जिसके कारण आम जनता काफी परेशान है. वहीं किसान आंदोलन कर रहे हैं पर केंद्र सरकार की ओर ध्यान नहीं दे रही और तीन कृषि कानून लागू किए गए हैं उसके कारण किसान परेशान हैं.