मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित महिला को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस, पति बाइक से लेकर पहुंचा अस्पताल

कोरोना संक्रमित मरीज को एंबुलेंस की राह देखते हुए घंटो बीत गए लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, जिसके बाद महिला के पति ने दो पहिया वाहन में बैठाकर उसे सिंगोड़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

कोरोना संक्रमित को नहीं मिली एंबुलेंस
कोरोना संक्रमित को नहीं मिली एंबुलेंस

By

Published : Aug 24, 2020, 12:01 AM IST

छिंदवाड़ा। जिस तरह पूरे भारत में कोरोना संक्रमण महामारी के चलते लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. देखने में यह आ रहा है कि लोगों को अब कोरोना महामारी से जरा भी डर नहीं है. इसी के चलते बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

ऐसा ही मामला जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के सिंगोडी गांव के पास रजोला ग्राम पंचायत का है, जहां पर एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उस पॉजिटिव महिला के परिवार को और संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है. खास बात तो यह है कि जब महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें ले जाने वाला कोई भी नहीं मिला. एंबुलेंस की राह देखते हुए घंटो बीत गए लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, तभी महिला के पति ने ही दो पहिया वाहन पर बैठाकर उसे सिंगोड़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

इस घटना में शासन प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है और यही वजह है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के कगार पर है. जैसे ही राजोला गांव के लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो लोगो में डर बन गया. क्षेत्र में यह मामला आने से लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इनकी हिस्ट्री निकालते हुए किन-किन लोगों को क्वारेंटाइन करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details