छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा कॉर्न सिटी के नाम से मशहूर है. इन दिनों छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल मनाया जा रहा है. 3 दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल में कई प्रतियोगिताएं आयोजन की जा रही है. इस दौरान फेस्टिवल में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों और बड़े लोगों ने पतंग का लुफ्त उठाया.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन, पतंग उड़ाकर दिया स्वच्छता संदेश
कॉर्न सिटी के नाम से मशहूर छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल मनाया जा रहा है. 3 दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजन की जा रही है.
छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन
छिंदवाड़ा में आयोजित कॉर्न फेस्टिवल में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों को नि:शुल्क पंतग दी गई. इस दौरान कई पतंगें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. इस आयोजन में पतंगों के माध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश दिया जा रहा है. जिसमें प्लास्टिक उपयोग न करने का संदेश लिखा है साथ ही पतंग के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.