छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले जिले में कांग्रेस ने पोस्टर वॉर शुरू कर दी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर नोटबंदी, जीएसटी और आतंकवाद को लेकर जमकर निशाना साधा है. जिसको लेकर शहरभर में पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें बीजेपी से बच के रहने की बात कही गई है. इन पोस्टरों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनता को बहुत गुमराह कर लिया है. अब जनता गुमराह नहीं होने वाली है.
इन पोस्टरों में लिखा गया है कि 15 -15 लाख रुपये सबके खाते में आएंगे, आए क्या? बीजेपी से बचकर रहें. नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूट जाएगी, टूटी क्या?नोटबंदी का धोखा, महंगाई की आग में झोंका, क्या फिर से मौका देंगे,बीजेपी से बचकर रहना. इन पोस्टरों पर बीजेपी के जिला महामंत्री शिव मालवीय का कहना है कि यह पोस्टर सीएम कमलनाथ द्वारा जनता को भ्रमित करने के लिए लगाए जा रहे है, लेकिन जनता अब कांग्रेस का चेहरा पहचान चुकी है.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पोस्टरों ने उड़ाई भाजपा की नींद, अधूरे वायदों को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला - छिंदवाड़ा
जिले में कांग्रेस ने बीजेपी पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा है. इन पोस्टरों के माध्यम बताया गया है कि बीजेपी से बच के रहे. जिसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
साथ ही शिव मालवीय का कहना है कि जब जीएसटी संसद में प्रस्तुत हुई थी.तो कांग्रेस ने जीएसटी का समर्थन किया था.जीएसटी लागू होने के बाद कई राज्यों में चुनाव हुए यदि जीएसटी से जनता नाराज होती तो वहां हमें चुनाव हरा देती. नोटबंदी पर उन्होनें कहा कि नोटबंदी से जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ है सिर्फ नुकसान हुआ है तो कांग्रेस नेताओं का. जिन नेताओं का पैसा गोदाम में भरा पड़ा था वह नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी को कोसते हैं.