छिंदवाड़ा। गर्मी के सीजन में सब्जियों की खेती काफी महंगी होती है और तपती धूप में काम करना भी मुश्किल होता है. ऐसे में जब किसान फसल तैयार करें और वह सही समय पर सही दामों में न बिके तो किसानों को इससे बेहद नुकसान होता है. गर्मियों के मौसम में सब्जियां बाजारों में ज्यादा बिकती है और मुनाफा भी ज्यादा आता है, लेकिन ईटीवी भारत की खबर के बाद कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है कि जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में लॉकडाउन के चलते सब्जी उत्पादक किसानों को हो रही आर्थिक क्षति और उनकी विभिन्न समस्याओं को देखकर किसान हित में तत्काल निर्णय लेने की मांग की है.
छिंदवाड़ा के किसानों पर कोरोना की मार! खेतों पर सड़ रही सब्जियों की फसल
निर्धारित होना चाहिए सब्जियों का मूल्य
सांसद नकुलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि बाजार बंद होने से सब्जी उत्पादक कृषकों को उनकी उपज के उचित मूल्य नहीं मिल पा रहे है. सैकड़ों किसानों को मजबूरी वश अपनी उपज खेतों में ही दफन करनी पड़ रही है. शहर के बंद क्षेत्रों में भी सब्जी पहुंचाना संभव नहीं है. अतः किसानों को आर्थिक हानि से बचाने के लिए सब्जियों के मूल्य निर्धारित किये जाए. यदि किसान अपनी आर्थिक हानि से सब्जी का उत्पादन कम करेगा तो आगामी समय में कोविड के कारण बढ़ी आर्थिक तंगी के दौर में आमजन को सब्जियां भी महंगे दामों पर लेनी पड़ेगी.