छिंदवाड़ा।जिला सहकारी बैंक की कृषि शाखा में करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच जारी है. इस बीच बैंक की तरफ से बनाई गई जांच टीम ने एसपी को आवेदन दिया है. जिसमें 100 नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. टीम के मुताबिक, घेटाले में और भी बैंक कर्मचारी शामिल हैं. यह भी बताया गया है कि करीब 90 लोगों के खातों से करोड़ों का लेनदेन किया गया था. आपको बता दें, मामले में इससे पहले दर्ज की गई FIR में बैंक ऑपरेटर और बैंक मैनेजर को आरोपी माना गया था. जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
90 लोगों के खाते से करोड़ों का लेनदेन
कॉपरेटिव बैंक के लीगल एडवाइजर पीयूष शर्मा ने बताया कि पहली शिकायत के बाद बैंक ने अधिकारियों की जांच टीम गठित की थी. जांच में सामने आया कि बैंक के ही कुछ अधिकारियों ने मिलकर करीब 90 खाता धारकों के खातों से करोड़ों रुपए का लेनदेन किया. हैरानी की बात तो यह थी कि जिसके भी खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन हुआ, उनमें से किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं थी. खुलासा होने के बाद बैंक के भी कुछ अधिकारियों को आरोपी माना गया. लीगल एडवाइजर पीयूष शर्मा ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस संबंध में एसपी से भी शिकायत की गई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच