मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो साल में बनकर तैयार हुआ छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, 28 फरवरी को CM कमलनाथ करेंगे लोकापर्ण

दो सालों में बनकर तैयार हुआ आधुनिकतम सुविधा वाले मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे

मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 16, 2019, 11:40 PM IST

छिंदवाड़ा। दो सालों में बनकर तैयार हुआ आधुनिकतम सुविधा वाले मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. 10 फरवरी को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था.

छिंदवाड़ा में बनी 750 बिस्तर वाले मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. हालांकि मेडिकल कॉलेज में पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा, लेकिन इलाज की सुविधा कुछ दिन बाद शुरू होगी. खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि छिंदवाड़ा में बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा.

मेडिकल कॉलेज में हवाई पट्टी का भी निर्माण कराया जाएगा. जिससे गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस की सहायता से तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया जा सके. छिंदवाड़ा में बनी मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति भी काफी हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले सांसद कमलनाथ केंद्र से इसकी स्वीकृति दिलवाई थी और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद का एक लेटर भी छिंदवाड़ा वासियों को दिखाया था. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने इसे सिर्फ एक कागजी शिगूफा बताया था और बाद में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इस का भूमि पूजन करके उपलब्धि बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details