छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर NH-547 बना मौत का हाईवे, 3 महीनों में हुईं 12 सड़क दुर्घटनाएं - highway of death
छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर एनएच 547 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. 3 महीनों में अब तक 12 दुर्घटनाएं यहां हुई हैं.
मौत का हाईवे NH-547
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर NH-547 मौत का हाईवे बनता जा रहा है. यहां एक सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं. वहीं दूसरी घटना हर्रई के पास हुई, जहां एक टू व्हीलर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यहां एक बस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 45 लोग घायल हो गए थे.