मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nakulnath Dynasty Politics: नकुलनाथ बोले, वंशवाद का सबसे बड़ा उदाहरण तो सिंधिया परिवार, फिर कांग्रेस ही क्यों टारगेट पर - Nakul Nath spoke on dynasty politics

MP Assembly Election 2023: छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वंशवाद को लेकर कांग्रेस पर हमेशा उंगलिया उठती रही हैं. इसको लेकर नकुलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा.

Nakul Nath spoke on dynasty politics
नकुलनाथ की ईटीवी भारत से बातचीत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 4:35 PM IST

नकुलनाथ की ईटीवी भारत से बातचीत

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ाजिले के सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि ''भाजपा के सिंधिया परिवार से लेकर येदियुरप्पा परिवार तक वंशवाद का साथ नजारा देखा जा सकता है. लेकिन फिर भी उंगली आखिर कांग्रेस पर ही क्यों उठाई जाती है.'' ईटीवी भारत संवाददाता महेंद्र राय से चुनाव पर सांसद नकुलनाथ ने खास बातचीत की. Nakulnath's Conversation with ETV Bharat

44 सालों से नाथ परिवार को मिला जनता का प्यार:स्टार प्रचारक सांसद नकुलनाथ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ''पिछले 44 सालों से नाथ परिवार ने छिंदवाड़ा में जनता की सेवा की है और जनता भी उन्हें लगातार प्यार देते आ रही है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भी हम छिंदवाड़ा जिले के गांव-गांव में घूम रहे हैं उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है. इस बार जनता फिर से एक बार कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार है.''

वंशवाद के लिए कांग्रेस पर ही आरोप क्यों:हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवनी में सभा के दौरान कहा था कि ''मध्य प्रदेश के दो नेता अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं. इस पर सांसद नकुलनाथ ने बेबाकि से जवाब देते हो कहा कि ''वंशवाद का आरोप कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर ही क्यों लगाया जाता है. भाजपा में सिंधिया सबसे बड़े इसके उदाहरण हैं. उनकी दादी कौन थीं, उनकी दोनों बुआ कौन हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''राजनाथ सिंह की बेटे कौन हैं. हाल ही में कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के बेटे को बीजेपी का मुखिया बनाया गया है तो क्या भाजपा में वंशवाद नहीं है. फिर कांग्रेस को ही क्यों टारगेट किया जाता है.''

'राम' के दम पर चुनाव लड़ना चाह रही है भाजपा:भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि ''अब हमने राम मंदिर की तिथि भी बता दी है. लेकिन भाजपा चुनाव आते ही धर्म को राजनीति में लेकर आती है. क्योंकि उनके पास मुद्दा नहीं है, बेरोजगारी पर बात नहीं करते, वे विकास पर बात नहीं करते. भाजपा जनता के मुद्दों पर बात नहीं करती है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह धर्म को राजनीति में लेकर आती है.''

आईपीएल की टीम के लिए नाम के मांगे हैं सुझाव: नकुलनाथ ने कहा कि''कांग्रेस के घोषणा पत्र में है कि सरकार बनते ही आईपीएल टीम मध्य प्रदेश में भी बनाई जाएगी. उसके लिए मैंने युवाओं से नाम मांगे हैं जो अच्छा नाम देगा उसे में अपनी तरफ से ईनाम भी दूंगा.'' उन्होंने कहा कि ''सरकार बनना तय है क्योंकि भाजपा ने नारी सम्मान योजना की नकल की है और उन्हें तीन महीने पहले ही बहनों की याद आई है अब मध्य प्रदेश की जनता समझदार है.''

Also Read:

44 सालों का विकास देखने आ रहे केंद्र के नेता:भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू कमलनाथ से हर दिन एक सवाल पूछ रहे हैं. 43 सालों के 43 सवाल पूछ रहे हैं. इस पर सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि ''जब भाजपा ने स्किल इंडिया का नारा सोचा भी नहीं था उस दौरान छिंदवाड़ा में कई स्किल डेवलपमेंट सेंटर खुल गए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी सवाल पूछ रहे हैं उन्हें बता दूं कि जब उनकी उम्र मात्र 5 साल की रही होगी तब छिंदवाड़ा में हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी की स्थापना हो गई थी. छिंदवाड़ा में 6000 किलोमीटर सड़क के पहले ही बन चुकी थी. जब कमलनाथ सड़क परिवहन मंत्री हुआ करते थे. हमारे कामों का जवाब देने के लिए जनता तैयार है. बल्कि 18 सालों का जवाब तो भाजपा को देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया.''

टेंपरेरी शेल्टर होम में बैठा दिया कलेक्टर और एसपी को:छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को जिला बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''पहले भी तीन बार शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा कर चुके थे. चुनाव के कुछ वक्त पहले उन्होंने कलेक्टर और SP की नियुक्ति कर दी. इससे जिला नहीं बन जाता है. यह तो एक तरह का टेंपरेरी शेल्टर होम हो गया. अब 17 नवंबर को जनता कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए भरपूर प्यार देगी.''

Last Updated : Nov 11, 2023, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details