छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ाजिले के सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि ''भाजपा के सिंधिया परिवार से लेकर येदियुरप्पा परिवार तक वंशवाद का साथ नजारा देखा जा सकता है. लेकिन फिर भी उंगली आखिर कांग्रेस पर ही क्यों उठाई जाती है.'' ईटीवी भारत संवाददाता महेंद्र राय से चुनाव पर सांसद नकुलनाथ ने खास बातचीत की. Nakulnath's Conversation with ETV Bharat
44 सालों से नाथ परिवार को मिला जनता का प्यार:स्टार प्रचारक सांसद नकुलनाथ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ''पिछले 44 सालों से नाथ परिवार ने छिंदवाड़ा में जनता की सेवा की है और जनता भी उन्हें लगातार प्यार देते आ रही है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भी हम छिंदवाड़ा जिले के गांव-गांव में घूम रहे हैं उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है. इस बार जनता फिर से एक बार कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार है.''
वंशवाद के लिए कांग्रेस पर ही आरोप क्यों:हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवनी में सभा के दौरान कहा था कि ''मध्य प्रदेश के दो नेता अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं. इस पर सांसद नकुलनाथ ने बेबाकि से जवाब देते हो कहा कि ''वंशवाद का आरोप कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर ही क्यों लगाया जाता है. भाजपा में सिंधिया सबसे बड़े इसके उदाहरण हैं. उनकी दादी कौन थीं, उनकी दोनों बुआ कौन हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''राजनाथ सिंह की बेटे कौन हैं. हाल ही में कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के बेटे को बीजेपी का मुखिया बनाया गया है तो क्या भाजपा में वंशवाद नहीं है. फिर कांग्रेस को ही क्यों टारगेट किया जाता है.''
'राम' के दम पर चुनाव लड़ना चाह रही है भाजपा:भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि ''अब हमने राम मंदिर की तिथि भी बता दी है. लेकिन भाजपा चुनाव आते ही धर्म को राजनीति में लेकर आती है. क्योंकि उनके पास मुद्दा नहीं है, बेरोजगारी पर बात नहीं करते, वे विकास पर बात नहीं करते. भाजपा जनता के मुद्दों पर बात नहीं करती है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह धर्म को राजनीति में लेकर आती है.''