छिंदवाड़ा।रेलवे स्टेशन में कई महीनों से यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए पेड शौचालय बने है, लेकिन वह शुरू नहीं हो पाया है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की बात हो या फिर परिसर में आरपीएफ थानों दोनों अब तक अधूरे है. इस बीच जब कभी रेलवे अधिकारियों का दौरा होता है. वहां भी समस्याओं को अनदेखा कर देते है और सुधार के लिए आश्वासन देकर चले जाते है. दूसरी ओर समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं.
नहीं कर पाए शुरू:रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में ट्रेनों के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है. इसके बाजवूद यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. मॉडल रेलवे स्टेशन में पिछले डेढ़ साल से बनकर तैयार पेड शौचालय अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इस मामले में अनेकों बार शिकायतें और इसे शुरू कराए जाने की मांग हो चुकी है, लेकिन अब भी इसमें ताला लगा हुआ है. ऐसा ही कुछ हाल लिंगा रेलवे स्टेशन का भी है. यहां भी पेड शौचालय में ताला लटका हुआ है. रेलवे स्टेशन में अब ट्रेनों की संख्या के साथ यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है. लेकिन सुविधाएं नहीं है.
महीनों से लग रहे कैमरे:रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिसर में कैमरे लगना है, लेकिन महीनों बाद भी यह काम पूरा नही हो पाया है. कैमरे लगाने का काम कुछ दिनों के लिए शुरू होता है या तो बीच में बंद हो जाता है या फिर रफ्तार कम होने के कारण अब अधूरा है. स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.