छिंदवाड़ा। केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को देश भर में समर्थन मिल रहा है. जहां छिंदवाड़ा में सौंसर के पूर्व भाजपा विधायक रामराव महाले के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं किसानों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील भी की.
पूर्व भाजपा विधायक ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - किसान आंदोलन का समर्थन
छिंदवाड़ा जिले में सौंसर के किसानों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. क्षेत्र के किसानों ने पूर्व भाजपा विधायक रामराव महाले के साथ तहसीलदार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा नवीन कानून बनाए गए हैं. यह किसानों के हित में ना होकर व्यापारियों के हित में हैं. इस कानून से व्यापारियों का किसानों पर वर्चस्व होगा और व्यापारियों द्वारा किसानों का निरंतर शोषण किया जाएगा. मंडियां बंद होने वाली हैं, न्यूनतम मूल्य की अनिवार्यता नहीं रहेगी. क्योंकि सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानून में इसका उल्लेख नहीं किया गया है. आज जो देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है, उस आंदोलन से सौंसर क्षेत्र के सभी किसान पूर्णतया सहमत हैं. साथ ही क्षेत्र के सभी किसान भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि आंदोलनकारी किसानों की मांगे जल्द से जल्द पूरी करें.