मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं को मिला नकुलनाथ का साथ, बदलेंगे छिंदवाड़ा में पार्टी के चेहरे - छिंदवाड़ा न्यूज

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने जिला स्तर पर संगठन में बदलाव की ओर इशारा किया है, उनका कहना है कि पार्टी की बागडोर युवा हाथों में होनी चाहिए.

Chhindwara MP Nakulnath
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ

By

Published : Jun 11, 2020, 12:22 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 2:43 AM IST

छिंदवाड़ा । दो दशकों के बाद छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस का संगठन अब बदला नजर आएगा. सांसद नकुल नाथ ने कहा है कि अब नए चेहरे को मौका दिया जाएगा. दो दशकों से छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस संगठन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, करीब 20 साल से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर गंगा प्रसाद तिवारी काबिज हैं, लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने जिला कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं.

मध्यप्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग है कि समय के साथ बदलाव होना चाहिए और जिले में पार्टी से नया चेहरा सामने आना चाहिए.

कांग्रेसी युवाओं को मिला नुकलनाथ का साथ

मैं भी युवा, संगठन में भी युवाओं को मिले जिम्मेदारी

सांसद नकुल नाथ ने कहा कि कांग्रेस के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि आप युवा हैं और जिले की बागडोर आपके हाथों में हैं तो ऐसे में इस संगठन की बागडोर भी किसी नए और युवा के हाथ में होना चाहिए, नकुलनाथ ने अपने कार्यकर्ताओं को और नेताओं की इस बात का समर्थन किया है, उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ट नेताओं को इस बारे में जरूर विचार करना चाहिए और हमारी पार्टी के युवा नेताओं में एक ऊर्जा और उत्साह दिखता, नकुल नाथ ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता कहते हैं कि जैसे आप भी एक युवा सांसद हैं, जैसे आपको मौका दिया गया है ठीक वैसे ही उन लोगों को आगे आने का मौक दिया जाना चाहिए.

छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहा कि जल्द ही वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी कर संगठन में बदलाव किया जाएगा. नकुल के इस बयान के बाद अब शायद बहुत जल्द छिंदवाड़ा में कांग्रेस पार्टी की बागडोर किसी युवा चेहरे के हाथ में सौंपी जा सकती है, इसके अलावा संगठन में बड़े पद पर भी नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 2:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details