'बसोर' बोलकर बुरे फंसे बाबा बागेश्वर, वंशकार समाज बोला-पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगें नहीं तो हम धर्म परिवर्तन कर लेंगे - छतरपुर लेटेस्ट न्यूज
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राजस्थान के सीकर में बसोर समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर समाज के लोगों में रोष है. वंशकार समाज के लोग छतरपुर एसपी के ऑफिस पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ''या तो बाबा बागेश्वर समाज के लोगों से माफी मांगे नहीं तो वह सामूहिक रूप से बौद्ध धर्म अपना लेंगे.''
छतरपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दुत्व एवं धर्म पर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बाबा बागेश्वर हिंदुओं को जोड़ने की बात करते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनसे नाराज एक दलित समाज उन पर एफआईआर की मांग कर रहा है और ऐसा न होने पर धर्म परिवर्तन करने की बात भी कह रहा है. दरअसल बाबा ने कथा में वंशकार समाज पर छुआछूत वाले लहजे में "बसोर" जाति का नाम लिया था.
वसोर समाज पर विवादित टिप्पणी: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजस्थान के सीकर में कथा कर रहे थे. इसी कथा के दौरान एक युवक कथा में आया और जिससे बाबा बागेश्वर का तर्क वितर्क होने लगा. युवक ने कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कहा की" मैं भी ब्राह्मण का बेटा हूं" इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि "हम काय बसोर आय". कथा के बाद वीडियो वायरल हुआ और वंशकार समाज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहा है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर की मांग:छतरपुर जिले में सैकड़ों की संख्या में वंशकार समाज के लोग एकत्र हुए और उन्होंने छतरपुर एसपी अमित सांघी को एक शिकायती आवेदन देते हुए मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर की मांग की. समाज के लोगों का कहना है कि ''या तो बाबा बागेश्वर माफी मांगे या उनपर मामला दर्ज हो.''
सामूहिक करेंगे धर्म परिवर्तन, जिम्मेदार होंगे बागेश्वर बाबा:एसपी ऑफिस में आवेदन देने आए मुन्ना लाल महोबिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ''हम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पूरे भारत में विरोध करेंगे. हर गांव कस्बे और शहर में उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे. उन्होंने हमारे समाज को अपमानित किया है. बाबा या तो मांफी मांगे या फिर उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सब लोग सामूहिक रूप से बौद्ध धर्म अपना लेंगे, जिसके जिम्मेदार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री होंगे.