छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के राजना गांव के पास बुधवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने 13 साल के बच्चे को कुचल दिया. जहां मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया.
बाइक सवार ने मासूम को कुचला, गुस्साए लोगों ने बाइक को किया आग के हवाले
छिंदवाड़ा जिले के राजना गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने 13 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, हादसा इतना भयानक था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने सौंसर-पांढुर्णा रोड पर चक्काजाम करते हुए बाइक को आग के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही राजना निवासी 13 वर्षीय सुजल पाठे की मौत हो गई. वहीं घटना स्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने सौंसर-पांढुर्णा रोड पर चक्काजाम करते हुए बाइक को आग के हवाले कर दिया गया.
घटनास्थल पर तनाव की स्थिति देखते हुए पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा, तहसीलदार मनोज चौरसिया, पांढुर्णा टीआई राजेन्द्र सिंह चौहान, बड़चिचोली चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाइश दी. वहीं डायल 100 वाहन से बाइक चालक राजकुमार उइके और उसकी भांजी को पांढुर्णा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पांढुर्णा पुलिस ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने समेत कई धाराओं के तहत बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.