छिंदवाड़ा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंचाई कांपलेक्स घोटाले के एक साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया. शहर के फवारा चौक पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार थी उस समय कई घोटाले हुए, उन्हीं घोटालों में से एक सिंचाई कांपलेक्स का घोटाला भी है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला
छिंदवाड़ा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में सिंचाई कांपलेक्स के नाम पर 500 करोड़ रुपए का पेमेंट कर दिया गया था. जिसमें ना कोई ड्राइंग तैयार की गई थी, ना ही कोई भूमि अधिग्रहीत की गई और ना ही पर्यावरण से एनओसी लिया गया था. सरकार द्वारा किसी भी ग्रामीण को मुआवजा भी नहीं दिया गया. ऐसे कई घोटालों में जिस कंपनी को पेमेंट किया गया था वह कंपनी फरार है.