छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. सीएम ने कहा है कि एक अगस्त से 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. इस कार्यक्रम में ब्लॉक लेवल तक के अधिकारी गांव में जाकर लोंगो की समस्या का समाधान करेंगे. जिससे कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे.
आपके द्वार पहुंचेगी सरकार, हर समस्या का होगा समाधान
कमलनाथ दो दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. कमलनाथ ने कहा है कि 1 अगस्त से 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है.
आपके द्वार पहुंचेगी सरकार
मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब कर्नाटक की सरकार पर सवाल किए तो उनका कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस की गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पार्टी में युवा अध्यक्ष होना चाहिए. इस पर कमलनाथ ने कहा अध्यक्ष पर पार्टी विचार कर रही है फिर फैसला हो जाएगा.