छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका कार्यालय के पास संचालित आधार सेंटर को UIDAI ने नई दिल्ली से ब्लैक लिस्टेड कर दिया है, जिससे इस संस्था का काम पूरी तरह से बंद हो गया है. पांढुर्णा में संचालित आधार सेंटर के संचालक द्वारा गलत दस्तावेज अपलोड किए जाते थे, इसके साथ ही कई अनियमितता भी पाई गईं, जिसके बाद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए UIDAI ने संस्था को ब्लैक लिस्टेड करते हुए पूरी तरह से बंद कर दिया है. ये कार्रवाई 27 जुलाई 2020 को की गई है.
पांढुर्णा: आधार सेंटर हुआ ब्लैक डिस्टेड, नई दिल्ली से की गई कार्रवाई - Aadhaar Center Blacklisted in Pandhurna
पांढुर्णा में संचाालित एक आधार सेंटर को UIDAI ने ब्लैक डिस्टेड कर दिया है. ये कार्रवाई नई दिल्ली से की गई है. बताया जा रहा है कि गलत दस्तावेजों को अपलोड करने की वजह से ये कार्रवाई की गई है.
आधार सेंटर को किया ब्लैक लिस्टेड
पांढुर्णा में 4 अन्य आधार सेंटर संचालित
पांढुर्णा में एक आधार सेंटर बंद होने के बाद अब यहां पर 4 आधार सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. ये आधार सेंटर नगर पालिका कार्यालय के नीचे, जवाहर स्कूल भवन, शंकर नगर स्कूल और जनपत पंचायत कार्यालय में संचालित किए जा रहे हैं.
Last Updated : Aug 6, 2020, 9:51 PM IST