छिंदवाड़ा। 29 फरवरी को जन्म लेने वालों के लिए जन्मदिन का इंतजार काफी लंबा होता है. जन्मदिन किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में खास महत्व रखता है. लेकिन 29 फरवरी जन्मदिन वालों के लिए यहां और भी रोमांचित करने वाला होता है. क्योंकि उन्हें 4 साल के लंबे इंतजार के बाद यह दिन नसीब होता है. जहां छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में 29 फरवरी को 20 बच्चों ने जन्म लिया है. जिनमें से 12 बच्चे नॉर्मल डिलीवरी और 8 बच्चे सीजर ऑपरेशन से जन्में हैं.
छिंदवाड़ा में 29 फरवरी को 20 बच्चों ने लिया जन्म
छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में 29 फरवरी को 20 बच्चों ने जन्म लिया है. जिन्हें अपना जन्मदिन मनाने के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ेगा.
29 फरवरी को 20 बच्चों ने लिया जन्म
हर चार साल के बाद फरवरी में 29 दिन होते हैं, इसे लीप ईयर या अवर्स कहा जाता है. इस तरह लीप ईयर में 365 दिन की बजाय 366 दिन होते हैं. लीप ईयर का असर 29 फरवरी को जन्में लोगों पर खास तौर पर पड़ता है. वह अपना वास्तविक जन्मदिन 4 साल में एक ही बार मना पाते हैं. हालांकि सांकेतिक रूप में वे 28 फरवरी को अपना जन्मदिन मना लेते हैं.
Last Updated : Mar 1, 2020, 10:06 AM IST