छतरपुर। नगर परिषद हरपालपुर के रवैये से परेशान होकर एक युवक ने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है, जिसको लेकर अपने नगर परिषद हरपालपुर एवं जनसुनवाई में आवेदन दिया है. युवक के पास बकायदा आत्मदाह करने के आवेदन पर सील सहित पावती है.
नगर परिषद की लापरवाही से परेशान युवक ने दी परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी, ये है पूरा मामला
नगर परिषद हरपालपुर से परेशान होकर एक युवक ने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. युवक के पास बकायदा आत्मदाह करने के आवेदन पर सील सहित पावती है.
दरअसल पुष्पेंद्र भुर्जी नाली की समस्या से परेशान है. उनका कहना है कि उनके घर से निकलने वाला पानी के लिए उन्होंने एक नाली बनवाई थी. लेकिन पलस के कुछ लोगों ने ही नगर परिषद से सेटिंग कर उसे बंद करवा दिया. अब हालात यह है कि सारा गंदा पानी घर के आस-पास ही फैला रहता है. जिस से तमाम प्रकार की बीमारियां होने का डर बना रहता है. साथ ही मोहल्ले के अन्य लोगों से झगड़े का डर भी बना रहता है. नगर परिषद की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हर बार आश्वासन देकर टाल दिया जाता है.
युवक का कहना है कि जल्दी ही नगर परिषद हरपालपुर उसके मामले में उचित कार्रवाई नहीं करती है, तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा और उसकी सारी जिम्मेदारी हरपालपुर नगर परिषद की होगी. हरपालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले पुष्पेंद्र भुर्जी पेशे से किराना व्यवसाई है और पिछले कई महीनों से नगर परिषद हरपालपुर के रवैया से ना सिर्फ परेशान हैं. बल्कि सीएम हेल्पलाइन कलेक्टर कार्यालय एवं नगर परिषद में आवेदन दे दे कर थक गए हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.