छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित नाबलिग लड़की से मारपीट की घटना सामने आई है. आरोपी युवक ने शराब के नशे में लड़की से मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने गढ़ीमलहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी मौके से फरार है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है साथ ही आरोपी की तलाश जारी है.
नाबालिग लड़की से मारपीट और गालीगलौज, पुलिस ने किया मामला दर्ज - Police filed a case
छतरपुर के गढ़ीमलहरा के गांव ने नाबालिग दलित लड़की के साथ गांव के ही युवक ने मारपीट की है. साथ ही लड़की को जाति सूचक शब्द भी कहे गए.
दलित नाबालिग लड़की अपने घर के बाहर अपनी सहेलियों के साथ बैठी हुई थी, तभी गांव का ही एक युवक शराब के नशे में गालीगलौज करने लगा. लड़की ने जब गालीगलौज करने से मना किया तो आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ में मारपीट शुरू कर दी. नाबलिग लड़की ने जैसे-तैसे अपने परिजनों को बुलाया तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ. पीड़ित लड़की ने अपने परिजनों के साथ गढ़ीमलहरा थाना में आकर आरोपी के खिलाफ गालीगलौज करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले में गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी ने बताया कि एक नाबलिग लड़की अपने परिजनों के साथ आई थी. उसके साथ मारपीट की गई थी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. जिसके कारण आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया गया है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.