छतरपुर। जिले के बिजावर में 55 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना देर रात एक बजे की है, जब कुक्कु बाई अपने बेटे के साथ खेत पर जा रही थी, तभी अचानक 15 लोग आए और पुराने केस में राजीनामा की बात करने लगे. बेटे ने जब मना किया तो उस पर लाठी से हमला कर दिया, मां बचाने आई तो उस पर भी हमला कर दिया. तभी मौका पाकर बेटा वहां से भाग निकला और पुलिस को लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था.
पुरानी रंजिश में महिला की हत्या, बेटे ने भागकर बचाई जान - 55-year-old woman murdered
बिजावार में पुरानी रंजिश के चलते एक 55 साल की महिला की हत्या कर दी गई. बेटे ने बताया कि उस पर और उसकी मां पर लाठी से हमला कर दिया, बेटा तो बच गया पर मां ने दम तोड़ दिया.
पुराने विवाद को लेकर महिला की हत्या
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सीताराम अवाश्या थाना सटई पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे महिला के शव का परिक्षण कर पीएम के लिए भेज दिया.