मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक की बेरहमी से की गई पिटाई, वीडियो हुआ वायरल - Sanju Mishra

छतरपुर जिले के नौगांव से एक युवक को बेरहमी से पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो में सात युवक एक अर्धनग्न युवक की प्लास्टिक के डंडे से बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 1, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:36 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव से एक युवक को बेरहमी से पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो में सात युवक एक अर्धनग्न युवक की प्लास्टिक के डंडे से बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं पिट रहा लड़का रहम की भीख मांग रहा है.उसके बाद 11 लागों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवक की बेरहमी से की गई पिटाई

दरअसल गैंगवार के चलते संजय मिश्रा नाम के युवक का 22 सितंबर को नौगांव थाना क्षेत्र के गुलाब शाह बाबा की मजार के पास से अपहरण किया गया था, उसी दौरान युवक को जंगल मे ले जाकर अपहरणकर्ताओं ने उसकी बेरहमी से पिटाई की.

पुलिस का कहना है कि मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ है, पीड़ित और आरोपी दोनों अपराधी प्रवत्ति के हैं. घटना की जानकारी लगते ही युवक संजू मिश्रा उर्फ़ भूरा को छुड़ा लिया गया था, वहीं इस पिटाई में शामिल 11 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जबकि एक युवक वसीम को गिरफ्तार किया गया था , इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details