मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव के दबंगों ने एक परिवार के साथ की मारपीट, एसपी से मदद की गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित - Bullies beat up in chhatpur

छतरपुर जिले में एक परिवार के साथ जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने मारपीट कर दी. वहीं नौंगांव थाना प्रभारी द्वारा शिकायत नहीं सुने जाने पर पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंच गया.

Victim family reached SP office for complaint in chhatarpur
शिकायत के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार

By

Published : May 18, 2020, 9:08 PM IST

छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में एक परिवार के साथ गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी. जिसमें एक महिला, एक युवति और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायल अवस्था में एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी के सामने अपनी आपबीती सुनाई.

पीड़ित परिवार ने नौगांव थाना प्रभारी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने न तो केस दर्ज किया और न ही उनकी कोई बात सुनी गई. जिसके बाद पूरा परिवार घायल अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंच गया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि नौगांव पुलिस ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिसके बाद वह आपबीती सुनाने कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. जहां एसपी से गुहार लगाने के लिए जैसे ही एसपी ऑफिस के बाहर पहुंचे, जहां एसपी ने उनकी हालात को देखते हुए उपस्थित स्टॉफ को निर्देशित किया कि उनका आवेदन लिखवाकर उनको मेरे पास भेजा जाए. जिसके बाद फरियादी परिवार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि किस तहस दबंगों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. वहीं फरियादी की शिकायत पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details