छतरपुर। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक भाई की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना अंतर्गत नाथपुर तिगड्डा पर छतरपुर की ओर से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रुप से जख्मी वृंदावन बसोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दूसरा भाई शत्रुघ्न बसोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - शव का पोस्टमार्टम
छतरपुर जिले के महाराजपुर इलाके में अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो भाइयो को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा
घटना शाम के समय की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना काफी वीभत्स थी. दोनों भाई मतौल गांव के रहने वाले थे. महाराजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना को विवेचना में ले लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.