छतरपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक में सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक तीन साल की बच्ची और भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज जारी है.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, पति-पत्नी की मौत - maharajpur police
छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन साल की बच्ची और एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल है.
सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक गोमाकला गांव के निवासी भूरिया पाल अपनी, बच्ची और भतीजे के साथ अपने रिश्तेदार के यहां सिंहपुर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 वर्ष की बेटी और भतीजा घायल हो गया. जिनको इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया. घायल बच्चें की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.